Surprise Inspection by Collector Jhabua Neha Meena: पंचायत सचिव व शिक्षिका सस्पेंड,GRS का 15 दिन का वेतन काटा

प्रधानाध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, CDPO , सहायक संचालक, आशा ANM को कारण बताओ नोटिस 

1368

Surprise Inspection by Collector Jhabua Neha Meena: पंचायत सचिव व शिक्षिका सस्पेंड,GRS का 15 दिन का वेतन काटा

झाबुआ से राजेश जयंत की रिपोर्ट 

झाबुआ: झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना ने जिले के गडवाड़ा और छापरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक शाला, आयुष्मान आरोग्य केंद्र और ई-केवायसी कैम्प का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की गैर मौजूदगी और पंजीकृत डाटा में विसंगति पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव और एक शिक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रोजगार सहायक का 15 दिन का वेतन काटने तथा प्रधानाध्यापक, आशा, कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सुपरवाइजर, सीडीपीओ, सहायक संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं।

IMG 20250415 WA0101

*”गड़वाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र”* 

गड़वाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि केन्द्र पर 7 गर्भवती एवं 5 धात्री माताएं है जिनका टिकाकरण किया जा चुका है। केन्द्र पर कुपोषित बच्चों की जानकारी दी गयी जिसमें 1 मैम और 2 सैम श्रेणी के बच्चे बताए गए। यहां कलेक्टर ने मोटी आई से चर्चा की और बच्चों के लिए समूह द्वारा निर्मित भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के साथ ही बच्चों को अपने हाथो से भोजन कराया।

IMG 20250415 WA0100

*”छापरी आंगनवाड़ी केन्द्र”* 

यहां निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कुपोषित बच्चो की जानकारी प्राप्त की। 5 गर्भवती एवं 4 धात्री महिलाओ की पोषण ट्रेकर पर एन्ट्री देखी। टीएचआर स्टॉक का निरीक्षण किया ।

IMG 20250415 WA0098

“कार्यवाही”

गड़वाड़ा आंगनवाड़ी केन्द्र पर मंगल दिवस ना मनाये जाने एवं पोषण ट्रेकर एप पर पंजीकृत डेटा और भौतिक रूप से पंजीकृत डेटा की विसंगति पाये जाने पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पुअर मॉनिटरिंग पाए जाने पर सहायक संचालक को भी नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये।

 

*”प्राथमिक शाला”* 

गडवाड़ा के उत्कृष्ट प्राथमिक शाला में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नेहा मीना ने छात्र-छात्राओ से संवाद कर अपने साथी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहायता करने हेतु प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान शाला में प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षिका के अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को नोटिस एवं शिक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिये।

*”आयुष्मान आरोग्य केन्द्र”* 

आयुष्मान आरोग्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नेहा मीना ने टीकाकरण सैशन में आशा एवं एएनएम के अनुपस्थित पाये जाने पर नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये।

*”ई केवाईसी कैंप”* 

कलेक्टर नेहा मीना निरीक्षण के दौरान ई केवायसी कैम्प पहुंची। यहां पर केवल पेसा मोबलाईजर ही पाया गया। सचिव एवं जीआरएस के नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने सचिव को सस्पेंड करने एवं जीआरएस का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।

कलेक्टर नेहा मीना के आकस्मिक निरीक्षण और की गई कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र वासियों में उम्मीद जताई है कि स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, पंचायत कार्यालय समय से खुलेंगे और यहां पदस्थ शासकीय सेवक ईमानदारी से यहां मौजूद रहकर अपनी सेवाएं देंगे।

*यह रहे मौजूद* 

कलेक्टर नेहा मीना के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उनके साथ में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आर एस बघेल, सहायक संचालक वर्षा चौहान, सीडीपीओ रामा, सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।