Surprise inspection of collector: कलेक्टर का औचक निरीक्षण, कई अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश

867

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●कलेक्टर ने राशन दुकान बंद पाये जाने पर विक्रेता को किया निलंबित, जेएसओ की एक दिन का वेतन काटने के निर्देश..

●सीडीपीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस..

●आंगनवाड़ियों में शत प्रतिशत रहे उपस्थिति, स्वच्छता का रखे विशेष ध्यान..

●स्कूल और आंगनवाड़ी कैम्पस की एक बॉउन्ड्री बनाने हुए बड़ा कैम्पस बनाने के निर्देश..

छतरपुर: कलेक्टर संदीप जी आर ने अपने औचक के दौरान छतरपुर के ग्राम खौप में हैंडपंप, सोकपिट, नालियां एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। हैंडपंप के क्रियाशील होने का जायजा लेते हुए पीएचई विभाग को निर्देश दिए की अनावश्यक सोकपिट न बनाएं सोकपिट हैंडपंप के पास ही बनें।

 

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए महिला बाल विकास अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति रहे एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

●सीडीपीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस..

उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चे नहीं होने पर सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस करने के निर्देश दिए एवं रोड के किनारे पर बनी नाली बंद पाये जाने एवं सही ढंग से नहीं बनाये जाने पर पीडब्ल्यूडी से जांच कराते हुए सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

ग्राम खोप के स्कूल एवं आंगनवाड़ी कैम्पस को एक साथ कवर करते हुए बॉन्ड्री बनाने के निर्देश दिए। जिससे बच्चों को एक बड़ा ग्राउण्ड खेलने के लिए उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि एक-एक भवन का अलग-अलग कैम्पस न बनाएं तथा सभी को जोड़कर एक बड़ा कैम्पस तैयार करें।

उन्होंने अन्न उत्सव के दौरान ख़ोप की शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान बंद पाये जाने पर विक्रेता को निलंबित करने एवं जेएसओ का एक दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिए।