इंदौर में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,कई दवाईयां , इंजेक्शन , सिरप, कैप्सूल एक्सपायर्ड पाए गए, स्टोर कीपर सस्पेंड,प्रभारी डॉ आशुतोष शर्मा का निलंबन प्रस्ताव 

549
Suspend

इंदौर में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,कई दवाईयां , इंजेक्शन , सिरप, कैप्सूल एक्सपायर्ड पाए गए, स्टोर कीपर सस्पेंड,प्रभारी डॉ आशुतोष शर्मा का निलंबन प्रस्ताव 

 

 

 

इंदौर: इंदौर में जिला अस्पताल के जिला औषधि भंडार का औचक निरीक्षण कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी ने किया। निरीक्षण के दौरान कई दवाईयां , इंजेक्शन , सिरप, कैप्सूल एक्सपायर्ड पाए गए।

कलेक्टर ने इस लापरवाही पर स्टोर कीपर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही औषधि भंडार के प्रभारी डॉ आशुतोष शर्मा के निलंबन का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर राजेंद्र रघुवंशी , अपर कलेक्टर ने जिला औषधि भंडार ,जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । जिला औषधि भंडार से जिले में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मांग के आधार पर वितरण किया जाता है।

निरीक्षण में पाया गया कि कई दवाईयां , इंजेक्शन , सिरप, कैप्सूल एवं अन्य सामग्री एक्सपायर्ड पाई गई। साथ ही औषधियों का रख रखाव व्यवस्थित नहीं पाया गया। औषधि कक्ष में साफ सफाई नहीं पाई गई और धूल की परतें जमी हुई पाई गई। यह शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है।

अतः उक्त परिस्थितियों के आधार पर जिला औषधि केंद्र के स्टोर कीपर सत्यप्रकाश इंगले को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत कलेक्टर, जिला इंदौर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,इंदौर निर्धारित किया गया है।

साथ ही कलेक्टर ,इंदौर द्वारा जिला औषधि केंद्र के प्रभारी डॉ आशुतोष शर्मा( स्टोर प्रभारी/ मेडिकल अधिकारी) का निलंबन का प्रस्ताव कार्यवाही हेतु संभागायुक्त इंदौर को भेजा गया है ।

इस संबंध में विस्तृत जांच हेतु राजेंद्र रघुवंशी ,अपर कलेक्टर को निर्देशित किया गया है।