
सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट 10 जून को, किसान भी कर सकेंगे बिजली का उत्पादन
भोपाल: प्रदेश में सौर उर्जा के क्षेत्र में किसानों को भी निवेश का मौका देने और किसानों को सौर उर्जा के जरिए अपनी जरुरतों को पूरा करने, बिजली बेचकर कमाई करने राज्य सरका सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट का आयोजन करने जा ही है। यह समिट 10 जून को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशनल हाल में आयोजित होगी।
नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि इस समिट में परियोजना के विकासकों एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स को निगम द्वारा इस निविदा, वित्तीय प्रबंधन, तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी। छोटे निवेशकों के साथ किसान सौर ऊर्जा अभियान में सूर्य मित्र कृषक फीडर योजना में निवेश करके बेहतर लाभ अर्जित कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेकर किसान सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादक बन सकते है।
योजना में विद्युत सब स्टेशन की 100 प्रतिशत क्षमता तक की सौर परियोजनाओं को स्थापित करने का सरकार ने निर्णय लिया है। शासन के साथ 25 वर्षों तक का विद्युत क्रय अनुबंध किया जाएगा। योजना से किसानों को दिन में भी सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना में ग्रिड से जुड़े हुए कृषि पम्पों को सौर ऊर्जा से बिजली देने के लिए फीडर पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना प्रस्तावित है।
सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना का उद्देश्य कृषि लोड का दिन में प्रबंध कर किसान को सिंचाई के लिये दिन में बिजली उपलब्ध कराना है। योजना से सीधे 11 किलो वोल्ट साईड पर बिजली देने से सब- स्टेशन के सभी फीडरों को दिन में एक साथ बिजली दी जा सकेगी। इस व्यवस्था के लिए विद्युत सबस्टेशन के सुधार, नए ट्रांसफार्मर पर होने वाले तात्कालिक खर्चे कम हो सकेंगे।
वर्तमान में 1900 से अधिक सब-स्टेशंस पर 14500 मेगावाट क्षमता परियोजनाओं के चयन हेतु उपलब्ध हैं। परियोजनाओं को एग्रीकल्चर इन्फ्रा फंड से 7 वर्षों तक 3 प्रतिशत ब्याज में छूट का प्रावधान है।
प्रदेश में अद्यतन 80 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित की जा चुकी हैं, जिससे 16000 से अधिक कृषि पम्पों को सौर उर्जा से उजीर्कृत किया जा चुका है। 240 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के विद्युत क्रय अनुबंध होकर स्थापनाधीन हैं एवं 200 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं प्रक्रियाधीन हैं। इस प्रकार इन 520 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं की स्थापना से एक लाख से अधिक कृषि पम्पों को सौर उर्जा से उजीर्कृत किया जा सकेगा।





