सूर्यकुमार का बड़ा करिश्मा, T20I में ये रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय

859

गुवाहाटी: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए ये साल किसी अच्छे सपने से कम नहीं रहा है। टी20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का जलवा दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा रहा है। भारत के मिस्टर 360 ने टी20 क्रिकेट में एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सूर्यकुमार ने टी20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में मुकाबले में किया ।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी 31वीं टी20 पारी में 1000 रन पूरे किए। इस मैच से पहले वह 30 पारियों में 976 रन बना चुके थे। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेजी से हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। विराट कोहली 27 और केएल राहुल 29 पारियों में यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। वहीं दुनियाभर सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले वह 7वें बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान की बराबरी की है जिन्होंने 31 पारियों में ही ऐसा किया था।

सबसे तेज पचास
सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 18 गेंदों में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। पहले मैच में भी उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली