End Of Sensation : सुष्मिता ने कहा ‘न शादी हुई न सगाई, चलो अब काम और जिंदगी में लौटते हैं!’

1076

Mumbai : गुरुवार शाम ललित मोदी ने ट्वीट करके जो सनसनी फैलाई थी, सुष्मिता सेन ने 20 घंटे बाद उसकी हवा निकाल दी। उन्होंने ललित मोदी के साथ तस्वीरें वायरल होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी अपने रिलेशनशिप से पर्दा उठा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जो लिखा उससे सारी बात साफ हो गई।

फ़िल्म अभिनेत्री और ब्रह्मांड सुंदरी रह चुकी सुष्मिता सेन इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में होने की बात सोशल मीडिया प्रचारित की थी। उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ कुछ फोटो भी शेयर किए थे। उन्हीं फोटो को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन शादी के बंधन में बंध गए हैं। लेकिन, अब पूर्व मिस यूनिवर्स ने सब कयासों को दरकिनार करते हुए अपनी बेटियों के साथ एक फोटो शेयर की।

WhatsApp Image 2022 07 15 at 8.55.44 PM

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं अपने हैप्पी प्लेस में हूँ, न तो शादी हुई है और न ही रिंग पहनी है। बिना किसी शर्त वाले प्यार से घिरी हूं। बहुत हो गई सफाई … अब काम और जिंदगी की तरफ वापस लौटते हैं। मेरी खुशियों का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया और जो नहीं बने उनका भी शुक्रिया। वैसे भी इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है।’ इस तरह उन्होंने सभी कयासों पर लगाम लगाने का काम किया है।

गुरुवार रात ललित मोदी ने सुष्मिता साथ डेट करने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई थी की दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं। ललित मोदी और सुष्मिता सेन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुई थीं। पिछले ही साल सुष्मिता सेन का ब्रेकअप रोहमन के साथ हुआ था। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड साथ तस्वीर शेयर कर जानकारी दी थी।a