Sushmita Sen ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बच्चों को फादर फिगर की जरूरत नहीं है!

672
Sushmita Sen
Sushmita Sen

Sushmita Sen ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बच्चों को फादर फिगर की जरूरत नहीं है!

सुष्मिता से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया कि क्या उनके बच्चों को पिता की कमी खलती है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘बिलकुल नहीं। क्योंकि, उन्हें फादर फिगर की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ उसी चीज को मिस करते हैं, जो आपके पास होती है। अगर आपके पास कभी ये था ही नहीं, तो आप उसकी कमी कैसे महसूस करेंगे। अब जब मैं उनसे कहती हूं कि अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए, तो उनका रिएक्शन होता है कि क्या? लेकिन क्यों? हमें पिता नहीं चाहिए।’

सुष्मिता ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे कहा, लेकिन मुझे एक पति चाहिए और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है, तो हम अक्सर इसे लेकर मजाक करते रहते हैं। उनके पास टाटा हैं, मेरे पिता और उनके नानू. उनके लिए यही काफी है। उन्हें जब भी किसी पिता जैसे की जरूरत होगी, तो टाटा उनके लिए वो आदमी होंगे।’

सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘दस्तक’ से की थी करियर की शुरुआत

Sushmita Sen says If anybody ever attacks my family my claws will come out as Aarya - सुष्मिता सेन ने कहा, 'अगर मेरे परिवार को किसी ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी

सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बीवी नंबर 1’, ‘डू नॉट डिस्टर्ब’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘नो प्रॉब्लम’ जैसी फिल्मों में काम किया। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज ‘ताली’ में देखा गया था। वहीं सुष्मिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो कई लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। सुष्मिता सेन ने कई साल मॉडल रोहमन शॉल को डेट किया इसके बाद दिसंबर 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया। फिर कुछ समय बाद उनका नाम पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी के साथ जुड़ा था।

Gadar 2 से टूटा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, फिल्म का अब NO. 1 पर कब्जा

..