Suspend : रतलाम में 2 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित!

1262
Suspend

Suspend : रतलाम में 2 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित!

Ratlam : रतलाम जिले में 2 ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृगार श्रीवास्तव ने जिले की जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कुंडा के सचिव किशोर परिहार को भी निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया हैं कि कार्य के प्रति गंभीर नहीं होने रिकॉर्ड संधारण नहीं करने ऑनलाइन पासवर्ड अन्य व्यक्तियों से शेयर करने पंचायत में ऑनलाइन कार्य की मूलभूत सुविधा नहीं होने जैसी लापरवाही तथा अनियमितता के कारण सचिव को निलंबित किया गया है।

ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव भी निलंबित!

इसी प्रकार जिले की जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव सुरेश सिंघार को भी निलंबित कर दिया है।

जारी आदेश में बताया गया हैं कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की 5 लाख रूपए की स्वीकृति पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा ढाई लाख रुपए राशि आहरण के बाद भी मौके पर किसी प्रकार का कार्य नहीं होना पाया गया। अतः दायित्व का निर्वहन नहीं करने राशि आहरण उपरांत भी निर्माण नहीं करने तथा लापरवाही बरतने पर सचिव को निलंबित किया गया है।