Suspend: वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए जाने पर उज्जैन जिले में 2 पंचायत सचिव निलंबित

775
Suspend

Suspend: वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए जाने पर उज्जैन जिले में 2 पंचायत सचिव निलंबित

उज्जैन: Suspend: वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए जाने पर उज्जैन जिले में 2 पंचायत सचिव निलंबित किए गए हैं।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयत‍ि सिंह ने ग्राम पंचायत माल्या के पंचायत सचिव श्री बालुसिंह आंजना को 10 लाख 20 हजार रू और ब्राहम्णखेड़ा के पंचायत सचिव श्री राधाकिशन को 9 लाख 28 हजार रू की वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन कि अवधि के दौरान उक्त पंचायत सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत महिदपुर रहेगा। उक्त दोनों सचिव बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किये मुख्यालय नही छोड़ेंगे। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।


Female Patwari Suspended : सागर में महिला पटवारी पर कार्रवाई, फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर निलंबित!


ग्राम पंचायत माल्या का सचिवीय/ वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सचिव ग्राम पंचायत तारोट श्रीमती सुमित्रा डिडोंर को और ग्राम पंचायत ब्राहम्णखेड़ा का सचिवीय/ वित्तीय प्रभार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत ब्राहम्णखेड़ा श्री नरसिंह सौलंकी को सौंपा गया है।