Suspend : ग्वालियर में 3 पटवारी निलंबित, राजस्व महाअभियान के प्रति लापरवाही पड़ी भारी

671

Suspend : ग्वालियर में 3 पटवारी निलंबित, राजस्व महाअभियान के प्रति लापरवाही पड़ी भारी

ग्वालियर: राजस्व महाअभियान को गंभीरता से न लेना जिले के तीन पटवारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अलग-अलग आदेश जारी कर इन पटवारियों को निलंबित कर दिया है।

कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी विन्द्रावन बाथम की ड्यूटी राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण के लिए घाटीगाँव अनुविभाग में लगाई गई थी। पटवारी बाथम यह कार्य करने के लिए ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं हुए।

इसी तरह पटवारी असद खान की ड्यूटी डबरा अनुविभाग में व पटवारी राजेन्द्र गुर्जर की ड्यूटी भितरवार अनुविभाग में राजस्व अभियान के कार्यों के लिये लगाई गई थी। ये दोनों पटवारी भी अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इन पटवारियों द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लिया और तीनों पटवारियों को निलंबित कर दिया है।