Suspend: चुनाव प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी,9 शासकीय सेवक निलंबित

720
DM in Action

Suspend: चुनाव प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी,9 शासकीय सेवक निलंबित

ग्वालियर:  विधानसभा आम निर्वाचन के लिए पिछले महीने आयोजित हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे 9 शासकीय सेवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने इन शासकीय सेवकों को निलंबित कर दिया है।
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे इन सभी शासकीय सेवकों को विधिवत सुनवाई का मौका दिया गयाऔर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर 9 शासकीय सेवकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
जिन शासकीय सेवकों को निलंबित किया गया है उनमें शाउमावि रेंहट की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती वर्षा शर्मा, शाउमावि पनिहार की सहायक अध्यापक श्रीमती मीना शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.-1 कार्यालय में पदस्थ चौकीदार श्री देवीदयाल, नगर परिषद बिलौआ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री सचिन खरे, उप संचालक पशुपालन विभाग की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती ज्योति शर्मा, उप संचालक पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह व श्री विशाल डागोर, संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ग्वालियर के सहायक ग्रेड-3 श्री दीपक कुमार गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी लाईट मशीनरी के हेल्पर श्री रघुराज सिंह शामिल हैं।