Suspend: विंड एनर्जी के सुरक्षा कर्मी की मौत मामले में ASI निलंबित

पुलिस लापरवाही में ASI निलंबित

302
Project Officer Suspended

Suspend: विंड एनर्जी के सुरक्षा कर्मी की मौत मामले में ASI निलंबित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के गरोठ क्षेत्र के मेलखेड़ा के समीप नारिया चौराहा सगोरिया मानपुरा के कच्चे मार्ग पर बुधवार तड़के कोई 4 बजे के आसपास विंडएनर्जी ( पवन चक्की ) पोल पर केबल एवं ऑइल चोरी करने आये अज्ञात बदमाशों ने रोके जाने पर सुरक्षा कर्मी पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया और भाग खड़े हुए ,

सुरक्षा कर्मी विशाल प्रजापति ने घायल अवस्था मे फ़ील्ड ऑफिसर को मोबाइल किया तब वे एवं ग्रामीण मौके प्रणाम पहुंचे ।

फ़ील्ड ऑफिसर दीपक मालवीय ने गरोठ पुलिस थाने सूचना दी किंतु पुलिस थाने मौजूद आरक्षक ने लापरवाही बरतते हुए अपशब्द कहे ।

इधर गंभीर घायल सुरक्षा कर्मी विशाल प्रजापति को शामगढ़ अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

इस घटना से नागरिकों में रोष व्याप्त है । मृत सुरक्षा कर्मी का पोस्टमार्टम होगा । पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ।

मामला संज्ञान में आनेपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने गरोठ पुलिस थाने में पदस्थ सहायक सब इंस्पेक्टर ( ASI ) गजेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

गरोठ एसडीओपी ने बताया कि मामले की विवेचना की जारही है आरोपी शीघ्र पकड़े जायेंगे । मृतक विंड एनर्जी सुरक्षा कर्मी एवं परिजनों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है