Suspend: ACB की गिरफ्त में आए सहायक लेखाधिकारी सस्पेंड

192
DM in Action

Suspend: ACB की गिरफ्त में आए सहायक लेखाधिकारी सस्पेंड

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

कबीरधाम: जिले में जनपद पंचायत बोडला के सहायक लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार राउतकर को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें ACB ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

IMG 20240919 WA0048

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि सीजी सिविल सेवा अधिनियम 1966 के 92 के अंतर्गत नरेंद्र कुमार राउतकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

दरअसल कुकरापनी ग्राम पंचायत को 11.69 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। जिसकी आधी राशि 5.89 लाख रूपये पहले ही स्वीकृत हो चुके थे। बाकी की राशि का आरोहण बोडला कार्यालय से स्वीकृत होने थे ।उसकी एवज में लेखाधिकारी नरेंद्र ने 100000 रुपए रिश्वत मांगी थी जिन्हें ACB की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।