Suspend: CM Rise School की शिक्षक सस्पेंड 

600
DM in Action

Suspend: CM Rise School की शिक्षक सस्पेंड 

 

देवास: जिला शिक्षा अधिकारी देवास ने FLN कार्य के मुल्‍यांकन में लापरवाही बरतने पर प्रा‍थमिक शिक्षक सीएम राईज स्‍कूल बागली श्रीमती गायत्री चावड़ा को निलम्बित किया है।

निलम्‍बन अवधि में श्रीमती गायत्री चावड़ा का मुख्‍यालय विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी बागली रहेगा। निलम्‍बन अवधि में श्रीमती गायत्री चावड़ा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता प्राप्‍त करने की प्रात्रता रहेगी।