Suspend: कलेक्टर ने 4 पटवारियों को किया निलम्बित

1237

Suspend: कलेक्टर ने 4 पटवारियों को किया निलम्बित

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । लोकसभा चुनाव की लम्बी प्रक्रिया समाप्ति और आदर्श आचार संहिता खत्म होते है प्रशासनिक कामकाज गति पकड़ रहा है ।शुक्रवार शाम को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने चार पटवारी को “स्वामीत्व योजना” के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लिये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

कलेक्टर के निर्देश पर जारी आदेश अनुसार राजस्व विभाग के पटवारी ग्राम राजाखेड़ी/अजीजखेड़ी जितेन्द्र सिंह चौहान, पटवारी ग्राम गुराड़िया देदा शंकर दिपांकर, पटवारी ग्राम साबाखेड़ा दीपक व्यास एवं पटवारी ग्राम मुल्तानपुरा परीक्षित चौहान को निलंबित किया है।

इनके द्वारा स्वामित्व योजना की प्रगति भी संतोषप्रद नहीं है और इनके द्वारा ग्राउंड टूथिंग का कार्य भी नहीं किया गया तथा प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी सूचना पत्रों का उत्तर भी प्रस्तुत नहीं कर वरिष्ठ के निर्देशों की अवहेलना की गई है ।

कलेक्टर के निर्देश अनुसार राजस्व विभाग के पटवारियों को इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) मन्दसौर रहेगा तथा उपस्थित दिनांक से नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।