Suspend: चुनाव प्रशिक्षण में नशे की हालत में उपस्थित 2 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित

275
Principal Suspended
Principal Suspended

Suspend: चुनाव प्रशिक्षण में नशे की हालत में उपस्थित 2 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित

अनूपपुर: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रख मतदान दल के 6 अप्रैल 2024 को आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित प्रशिक्षण में कक्ष क्रमांक 17 में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बैगान टोला थमरदर के सहायक शिक्षक श्री मुरलीलाल मरावी व शासकीय प्राथमिक विद्यालय पौनी के प्राथमिक शिक्षक श्री अलकेश शर्मा शराब के नशे में उपस्थित थे।

मतदान दल में शामिल सहायक शिक्षक श्री मुरलीलाल मरावी की ड्यूटी पी-1 में तथा प्राथमिक शिक्षक श्री अलकेश शर्मा की ड्यूटी पी-3 में लगाई गई थी। दोनों कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने, आचार संहिता का उल्लंघन एवं पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता तथा म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने के कारण कदाचरण की श्रेणी में आने पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सहायक शिक्षक श्री मुरलीलाल मरावी व प्राथमिक शिक्षक श्री अलकेश शर्मा को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल से निलंबित कर दिया है।

संबंधित निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।