Suspend: फर्जी पट्टों के मामले में तहसीलदार सहित 4 पर FIR, बाबू सस्पेंड
श्योपुर: कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा फर्जी कुटरचित ढंग से पट्टे दर्ज कर शासन की 50 करोड की भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज करने का दोषी मानते हुए सहायक ग्रेड-3 श्री वीरेन्द्र सिंह रावत कार्यालय कलेक्टर जिला श्योपुर वर्तमान में संलग्न तहसील कार्यालय वीरपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश के अनुसार एसडीएम विजयपुर के प्रतिवेदन अनुसार फर्जी कुटरचित ढंग से पट्टे दर्ज करने तथा शासन की 50 करोड की भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज करने का दोषी मानते हुए श्री रावत पर थाना वीरपुर में सीआरपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी एवं 34 के तहत 19 अगस्त 2023 को एफआईआर दर्ज किये जाने से निलंबन की कार्यवाही की गई है।
इसके साथ ही तत्कालीन तहसीलदार वीरपुर श्री शंकरलाल दौहरे, प्रभारी कम्प्युटर ऑपरेटर (पटवारी) श्री अरूण दातरे एवं श्री भानू प्रताप श्रीवास पर भी उक्त मामले में FIR दर्ज की गई है। इन पर कार्यवाही के लिए इनके वर्तमान में पदस्थी वाले जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।