Suspend: खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलम्बित

Nurse Suspend

Suspend: खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलम्बित

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अनुभाग नागदा क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेन्द्र वर्मा को अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं करने के कारण व कारण बताओ सूचना-पत्र का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम-1966 के नियम-9(1)क के अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

निलम्बन की अवधि में उनका मुख्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन उज्जैन नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 9 मई को उन्हेल तहसील नागदा में अमानक मिलावटी मावा का उत्पादन वृहद स्तर पर किया जाने की जानकारी मिलने पर कार्यवाही करने के दौरान मिलावटी मावा और बनाने की सामग्री की जप्ती की गई थी। बड़े पैमाने पर की जा रही इस मिलावट की समय पर जांच एवं रोकने की कार्यवाही नहीं करने में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की भूमिका के मद्देनजर उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया था। कारण बताओ सूचना-पत्र का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।