Suspend: मंदसौर जिला जेल में प्रहरी निलंबित: बीड़ी-गुटखा सप्लाई करते पकड़ा गया

315
Suspend

Suspend: मंदसौर जिला जेल में प्रहरी निलंबित: बीड़ी-गुटखा सप्लाई करते पकड़ा गया

 

मंदसौर: मंदसौर जिला जेल में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर बड़ा मामला उजागर हुआ है। 10 जुलाई 2025 की रात जेल अधीक्षक द्वारा की गई औचक तलाशी में जेल प्रहरी *अंकित शर्मा* के कमर बेल्ट से 5 नग गुटखा और बीड़ी के बंडल बरामद हुए। अंकित शर्मा ने यह प्रतिबंधित सामग्री जेल के अंदर छुपाकर ले जाने का प्रयास किया, जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत गंभीर कदाचार माना गया।

 

जेल अधीक्षक *पी.के. सिंह* ने तत्काल प्रभाव से अंकित शर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सब जेल गरोठ रहेगा और उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। आदेश की प्रतिलिपि महानिदेशक जेल, कलेक्टर मंदसौर, सर्कल जेल रतलाम, सब जेल गरोठ सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।

 

IMG 20250712 WA0036

यह कार्रवाई जेल प्रशासन की सख्ती और पारदर्शिता को दर्शाती है। जेल अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कर्मचारी द्वारा जेल में प्रतिबंधित सामग्री लाना पूरी तरह अस्वीकार्य है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना जेलों में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक कड़ा संदेश है।