Suspend: कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निलंबित

962
DM in Action

Suspend: कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निलंबित

अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन के बड़नगर तहसील के थाना बड़नगर में अवैध शराब जप्ति में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बड़नगर थाना प्रभारी दीनबंधु तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र उज्जैन रहेगा।

IMG 20230903 WA0090

विगत 19 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर के द्वारा थाना बड़नगर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुराने थाने में बिना जप्ती चीट एवं बिना अपराध नम्बर लिखे हुए 35 पेटी देशी मदिरा शराब, जिसमें कुल 1680 क्वार्टर (302 बल्क लीटर शराब) बिना लिखापढ़ी के अवैधानिक रूप से रखी होना पाई गई थी जिस पर कार्रवाई की गई।