Suspend: शराब पीकर आमजन से अभद्रता: पंचायत सचिव सस्पेंड

742
DM in Action

Suspend: शराब पीकर आमजन से अभद्रता: पंचायत सचिव सस्पेंड

भोपाल: मध्य प्रदेश के शहडोल में शराब पीकर आमजन के साथ अभद्रता के आरोप में ग्राम पंचायत सचिव को सस्पेंड किया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि सोशल मीडिया में यह वायरल हुआ है कि ग्राम पंचायत नोड़िया जनपद पंचायत व्योहारी के सचिव सत्य भान सिंह द्वारा ग्राम वासियों से शराब पीकर अभद्रता की गई है। उक्त शिकायत में प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई कि सचिव ग्राम पंचायत नोड़िया द्वारा ग्राम वासियों से अभद्रता की गई है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने पंचायत सचिव के इस कृत्य के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Screenshot 20240127 160053 558

ग्राम पंचायत का वित्तीय एवं सचिव प्रभार दिलीप पांडे को दिया गया है। निलंबन अवधि में सत्यभान सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत व्योहारी नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।