Suspend: खनिज अधिकारी सस्पेंड

2146
Nurse Suspend

Suspend: खनिज अधिकारी सस्पेंड

भोपाल: राज्य शासन ने बड़वानी के जिला खनिज अधिकारी संजय लुणावत को सस्पेंड कर दिया है।

IMG 20221026 WA0116

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि संजय लुणावत के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रतलाम के समक्ष प्रस्तुत हुआ है जहां शासकीय सेवक के विरुद्ध दांडिक अपराध के संबंध में मामला अन्वेषण जांच या परीक्षण के अधीन हो तथा भ्रष्टाचार या नैतिक पतन से जुड़े अपराध में उसके विरुद्ध चालान प्रस्तुत किया गया हो, ऐसी स्थिति में शासकीय सेवक को निलंबित किए जाने का प्रावधान है। चूंकि लुणावत के खिलाफ चालान प्रस्तुत किया गया है और कोर्ट ने उन्हें सजा दी है, इसलिए संजय लुणावत सहायक खनिज अधिकारी जिला कार्यालय बड़वानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में लुणावत का मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर नियुक्त किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।