CM Removed Collector on The Spot: CM  ने कहा मैं निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा के तहसीलदार को हटाता हूं!’

डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ़ों के पुल बांधे 

1027

CM Removed Collector on The Spot: CM  ने कहा मैं निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा के तहसीलदार को हटाता हूं!’

 

Niwadi : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा के तहसीलदार को हटाने की घोषणा की। शिवराज ने इस दौरान डिंडौरी कलेक्टर की तारीफों के पुल बांध दिए। बुधवार को गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री निवाड़ी आए थे। यहां मंच से ही उन्होंने निवाड़ी के कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को हटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मंच से ही कहा कि एक डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिन निवाड़ी जिले के कलेक्टर ने अपेक्षाओं को पूरा नहीं किया। उनकी कई तरह की शिकायत मिली, मैं तत्काल प्रभाव से कलेक्टर को हटाता हूं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निवाड़ी जिला मुझे प्राणों से प्यारा है। यहां की जनता से मुझे गंभीर शिकायतें मिली। मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, जो शासकीय कर्मचारी अच्छा काम करते हैं, मैं उसका स्वागत सत्कार करता हूं। उन्होंने कहा कि निवाड़ी में जमीनों की गड़बड़ की कई शिकायतें मिली हैं। अफसरों के खिलाफ शासकीय भूमि के क्रय-विक्रय में हेरफेर की शिकायतें थी। इसलिए कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। इस दौरान जमीन से जुड़े मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

 

इसलिए डिंडौरी कलेक्टर की तारीफ

शिवराज सिंह ने डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा की मंच से तारीफ की, वे वर्किंग स्टाइल की वजह से लगातार चर्चाओं में हैं। 9 नवंबर को डिंडौरी में उन्होंने बतौर कलेक्टर कामकाज संभाला था। इसके बाद से ही वे लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं। कभी वे एक हितग्राही महिला के हाथ में मोबाइल नंबर लिखकर कहते हैं कि यदि योजनाओं का लाभ नहीं मिले तो मुझे कॉल कर बताना। मैं भी गांव में आकर जानकारी लूंगा। तो कभी गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं से कहते देखे गए कि रविवार को सब कबड्डी मैच खेलेंगे, मैं भी आऊंगा।

हाल ही में उन्होंने केबीसी की तर्ज पर एक कंटेस्ट का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री का ‘सस्पेंड ऑन द स्पॉट’ अभियान जारी है। उन्होंने 15 दिन पहले खरगोन में ही मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड किया था। वे जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने खरगोन आए थे।