Suspend: SP ने 2 जवानों को सस्पेंड किया, जानिए क्या है वजह 

420
Nurse Suspend

Suspend: SP ने 2 जवानों को सस्पेंड किया, जानिए क्या है वजह 

रीवा: रीवा जिले के SP ने 2 जवानों को शराब पीने और एक दुकानदार से अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दोनों व्यक्ति शराब पीकर एक दुकानदार से अभद्रता कर रहे हैं। आदेश में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया यह दिखता है कि उक्त दोनों व्यक्ति आरक्षक शंकर साकेत और शुभम सिंह परिहार हैं।

IMG 20221026 WA0111

एसपी ने आरक्षकों के उपरोक्त कृत्य को घोर अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों के प्रतिकूल मानते हुए दोनों के निलंबन आदेश आज शाम जारी कर दिए। दोनों को रक्षित केंद्र रीवा अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों को नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।