Suspend: हॉस्टल में छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप, कलेक्टर ने अधीक्षिका को किया सस्पेंड

629
Suspend

Suspend: हॉस्टल में छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप, कलेक्टर ने अधीक्षिका को किया सस्पेंड

विनोद काशिव की रिपोर्ट

Raipur: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा कन्या छात्रावास में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में एक बच्ची को जन्म दिया. घटना के सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया और कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को निलंबित कर दिया।

जारी आदेश में कहा गया है कि पोड़ी उपरोड़ा कन्या छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को शासकीय कार्य में लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कटघोरा निर्धारित किया गया है.

Also Read: IPS अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक

दरअसल, यह पूरा मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा स्थित कस्तूरबा बालिका हॉस्टल का है. जहां 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में बच्ची को जन्म दिया है. इसकी जानकारी हाॅस्टल अधीक्षिका जय कुमारी ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं छात्रा उसे अपना बच्चा होने से इनकार कर रही है. नवजात की हालत गंभीर है. डॉक्टरों की निगरानी में जिला मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज जारी है.

मामले में छात्रावास की अधीक्षिका जयकुमारी ने बताया कि बच्चे की रोने की आवाज आने पर उसने जाकर देखा तो छात्रावास में नवजात पड़ी हुई थी. जांच के दौरान बात सामने आया कि एक छात्रा ने प्रसव होने के बाद नवजात को बाथरूम की खिड़की से उसे नीचे फेंक दिया था.

Also Read: Most Expensive Expressway : देश का सबसे महंगे सफर वाला एक्सप्रेसवे, प्रति किमी लगते हैं ₹3.36 जो सबसे ज्यादा!

अधीक्षिका ने बताया कि इस घटना के सामने आने के बाद उसने छात्रावास में सभी बच्चों से पूछताछ की, जहां एक छात्रा की तबीयत खराब होना बताया. उसे जब पौड़ी उपरोड़ा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तब जांच के दौरान सामने आया कि प्रसव हुआ है.

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत अभी ठीक नहीं है. शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं. समय से पहले बच्चे को जन्म दिया गया है. फिलहाल, नवजात बच्चे का उपचार जारी है. घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Havoc of Cold : मंगलवार रात ठंड का कहर, पारा 6.6 डिग्री तक उतरा, 7 साल में सबसे कम, आज भी ठंड जोरदार!