Suspend: सब इंजीनियर सस्पेंड

721
Nurse Suspend

Suspend: सब इंजीनियर सस्पेंड

भोपाल: राज्य के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के आयुक्त ने अनूपपुर जिले में नगर पालिका परिषद बिजुरी की सब इंजीनियर वंदना अवस्थी को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद बिजुरी में सामग्री खरीदी में शासन द्वारा निर्धारित नियमों और प्रावधानों का उल्लंघन किया गया जिसके लिए तत्कालीन उपयंत्री की वंदना अवस्थी उत्तरदाई पाई गई है। इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन विकास संभाग शहडोल रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।