Suspend: कमिश्नर ने 4 शिक्षकों को किया सस्पेंड, नकल कराते उड़नदस्ते ने था पकड़ा

2131
Nurse Suspend

Suspend: कमिश्नर ने 4 शिक्षकों को किया सस्पेंड, नकल कराते उड़नदस्ते ने था पकड़ा

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट

नर्मदापुरम। आयुक्त नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला ने बैतूल जिले के चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में आयोजित हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 के परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तर से गठित उड़न दस्ता दल द्वारा गत 6 मार्च को परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना विकासखंड भीमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर से लगे हुए प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से 4 शिक्षक पाए गए जिनके द्वारा नकल के प्रयास किए जाना पाया गया।

WhatsApp Image 2023 03 21 at 7.59.23 PM

कलेक्टर बैतूल द्वारा केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य हाईस्कूल चिखली विकासखंड भीमपुर एनडी ब्राम्हणे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शा उमावि शाला जामठी उच्च शिक्षक अजय सिंह सरियाम, शा उमावि शाला प्रभुढाना उच्च शिक्षक श्रीमति प्रियंका पालीवाल एवं उच्च मा.शिक्षक शा उमावि प्रभुढाना श्रीमती परिना चौधरी के विरूद्ध निलंबन किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी।

उक्त परिप्रेक्ष्य में आयुक्त नर्मदापुरम श्रीमन् शुक्ला द्वारा उक्त शिक्षकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।