Suspend: कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय के वार्ड प्रभारी को किया सस्पेंड

714

Suspend: कमिश्नर ने जिला चिकित्सालय के वार्ड प्रभारी को किया सस्पेंड

भोपाल:संभागायुक्त श्री मालसिंह ने जिला चिकित्सालय विदिशा के विभिन्न वार्डों के भ्रमण दौरान दोपहर 12 बजे तक मरीजों को नाश्ता तक उपलब्ध नहीं होने को अति गंभीरता से लेते हुए वार्ड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

IMG 20230607 WA0021

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने मंगलवार को विदिशा स्थित श्रीमंत माधव राव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. अनूप वर्मा को दिए है।
मीडिया से संवाद करते हुए संभागायुक्त श्री मालसिंह ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले यहीं हम सबका मुख्य उद्धेश्य है। कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

IMG 20230607 WA0020

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पंजीयन काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया यहां पर एक भी कर्मचारी उपलब्ध ना होने पर तैनात कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों के भ्रमण दौरान दोपहर 12 बजे तक मरीजों को नाश्ता तक उपलब्ध नहीं होने को अति गंभीरता से लेते हुए उन्होंने वार्ड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही नाश्ता, भोजन सप्लायर के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ताकिद किया है।

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड के पलंगों पर पुरूष लेटकर मोबाइल से चर्चा करते पाए जाने पर वार्ड प्रभारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए है।

संभागायुक्त ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक को निर्देश दिए है कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिनके ऊपर मुझे कार्यवाही करने का अधिकार है उन सबके खिलाफ कार्यवाही प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराए ताकि संभागीय कार्यालय से शीघ्रतिशीघ्र कार्यवाही संपादित हो सकें। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकगणों के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद रहें।