
Suspend: प्रभारी परिवहन निरीक्षक निलंबित
भोपाल : मंडला जिले में मंडला परिवहन चेकपॉइंट प्रभारी परिवहन निरीक्षक पीएस भिलाला को परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। निलंबित परिवहन निरीक्षक भिलाला को परिवहन मुख्यालय ग्वालियर में अटैच किया गया है। निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा का कहना है कि फील्ड में पदस्थ विभाग के किसी भी अधिकारी के विरुद्ध कोई शिकायत मिलती है तो परीक्षण के बाद दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।





