निलंबित दरोगा ने की जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश, हालत गंभीर
एक निलंबित उपनिरीक्षक ने बृहस्पतिवार को जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। जालौन के रहने वाले दारोगा अनूप सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।
दो युवकों पर ‘थर्ड डिग्री’ के आरोप में था निलंबित
कानपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रशांत कुमार के मुताबिक, दारोगा ने जहर क्यों खाया, इस बारे में तत्काल कुछ पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि 2015 बैच का उपनिरीक्षक अनूप सिंह बिधनू थाने में तैनात था और इस साल 14 सितंबर को हिरासत में दो युवकों पर ‘थर्ड डिग्री’ अत्याचार करने के आरोप में उसे निलंबित किया गया था। वह तभी से निलंबित था।
अदालत में वकील से हुई थी झड़प
कुमार ने बताया कि सिंह आज एक कॉन्स्टेबल के साथ कानपुर जिला अदालत पहुंचा था जहां उसकी एक वकील से झड़प हो गई थी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस जब सूचनाएं एकत्र कर रही थी तभी यह पता चला कि दारोगा ने जहर खा लिया है।