
Suspended: रीवा SP ने ASI समेत 2 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
रीवा। पुलिस अधीक्षक ने सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बिना उच्च अधिकारियों को सूचना दिए जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करने और उसमें मिलीभगत के आरोपों के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, निलंबित पुलिसकर्मियों में कार्यवाहक उप निरीक्षक ललन सिंह नेताम और सहायक उप निरीक्षक रामनिवास बागरी शामिल हैं। दोनों ने जुआ प्रकरण में कार्रवाई की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी थी। मामले की जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कार्रवाई में पारदर्शिता नहीं रखी गई और कुछ बिंदुओं पर संदिग्ध भूमिका सामने आई।

वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि कार्य में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।





