सस्पेंडेड SDM झा की पत्नी ने कहा – मेरे पति को झूठा फंसाया गया, कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग

1164

सस्पेंडेड SDM झा की पत्नी ने कहा – मेरे पति को झूठा फंसाया गया, कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग

झाबुआ: झाबुआ के सस्पेंडेड SDM और डिप्टी कलेक्टर की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति को झूठा फंसाया गया है।
झाबुआ के अनुसूचित जनजाति हॉस्टल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
झा की पत्नी कल कलेक्टर तन्वी हुड्डा से मिली और एक आवेदन देकर कहा कि असत्य आधारों पर हॉस्टल अधीक्षक निर्मला झरबड़े द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

दरअसल मेरे पति द्वारा हॉस्टल की अनियमितताओं के संबंध में टीप अंकित की गई थी और उसका प्रतिवेदन कलेक्टर झाबुआ को दिया था। मेरे पति के विरुद्ध असत्य आधारों पर हॉस्टल अधीक्षक का द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
रिपोर्ट की सूक्ष्मता से जांच की जाए तथा झूठी रिपोर्ट में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

इसी बीच पता चला है कि झा के विरुद्ध झाबुआ के स्थानीय स्तर पर कुछ राजनीतिक ताकतें काम कर रही थी और वह नहीं चाहती थी कि झा झाबुआ के एसडीएम पद पर लगातार बने रहें।
माना जा रहा है कि इन्हीं ताकतों के कारण एक षड्यंत्र के तहत झा को फसाया गया।