अपनी मूंछों को लेकर निलंबित सिपाही ने कहा – राजपूत परिवार से हूं, मूछें तो नहीं कटवाऊंगा

1152

भोपाल;अपनी मूछों को लेकर निलंबित हुए सिपाही राकेश राणा ने कहा कि मैं राजपूत परिवार से हूं, मूछें तो नहीं कटवाऊंगा।

सिपाही राणा का साफ कहना है कि कई आईपीएस अधिकारी मूछें रखते हैं फिर मैं क्यों नहीं रख सकता या कोई भी सिपाही क्यों नहीं रख सकता।