Suspicion of murder: देवास के वैशाली एवेन्यू में मकान से युवती का शव बरामद

343
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Suspicion of murder: देवास के वैशाली एवेन्यू में मकान से युवती का शव बरामद

 

Dewas :देवास शहर के वैशाली एवेन्यू क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान से युवती का शव बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। घटना ने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी है।

 

**मामला कैसे सामने आया**

स्थानीय लोगों ने मकान से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने पर कमरे के अंदर एक युवती का शव मिला। शव करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतका के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके पास एक ड्रम तथा पानी भरा बर्तन भी पड़ा था।

 

*”पहचान और गुमशुदगी की कड़ी**

प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान लक्षिता चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 29 सितंबर को कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीर अपराध मानते हुए जांच तेज कर दी है।

 

**संदिग्ध आरोपी की तलाश**

मकान में किराए से रहने वाला एक युवक, जिसका नाम मनोज बताया जा रहा है, घटना के बाद से लापता है। पुलिस को शक है कि हत्या में उसी का हाथ हो सकता है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

 

**पुलिस की कार्रवाई**

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल हत्या की आशंका के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल

इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसी हैरान हैं कि दो दिन तक शव मकान में पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की तह तक जाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।