Suspicious Death: महू के वेटरनरी कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका रघुवंशी की छत से गिरने से संदिग्ध मौत

1507

Suspicious Death: महू के वेटरनरी कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका रघुवंशी की छत से गिरने से संदिग्ध मौत

हॉस्टल की हालत खराब होने के कारण वेटरनरी कॉलेज के स्टूडेंट रहते हैं कैंपस से बाहर

महू से दिनेश सोलंकी की रिपोर्ट

MHOW: Suspicious Death: महू के वेटरनरी कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका रघुवंशी की छत से गिरने से संदिग्ध मौत की खबर सामने आई है। बताया गया है कि कॉलेज के हॉस्टल की हालत खराब होने के कारण वेटरनरी कॉलेज के स्टूडेंट कैंपस से बाहर रहते हैं।

महू के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय की आधारशिला प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा रखी गई थी। कई एकड़ क्षेत्र में फैला यह महाविद्यालय आज कई मामलों में दयनीय स्थिति में से गुजर रहा है। भवनों का उचित रख रखाव नहीं है, सड़कें समय पर बन नहीं पाती हैं, बगीचे बेकार पड़े रहते हैं और सबसे बड़ी बात यह है की दो-दो बड़े-बड़े बॉयज हॉस्टल होने के बाद भी ना तो उनकी मरम्मत होती है ना उनका रखरखाव होता है। इन कारणों के चलते कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो कॉलेज कैंपस के बाहर रहते हैं और इसी के चलते लड़के और लड़कियां कई बार कैंपस के बाहर साथ-साथ भी रहने लगते हैं। इसके बारे में कॉलेज प्रशासन को तभी पता चलता है जब कोई गंभीर घटना हो जाती है।

मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात ऐसी ही एक घटना सामने आई जब कॉलेज की द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत अशोकनगर की रहने वाली कृतिका रघुवंशी की कॉलोनी के एक घर की छत से गिरने से मौत हो गई। खबर है कि कृतिका अपने सहपाठी मित्र के घर की छत पर टहल रही थी। बहरहाल घटना को लेकर किशनगंज पुलिस थाने के पास में रिपोर्ट नहीं आई है, जिसके आधार पर जांच हो सके। परिजन मृत लड़की का पोस्टमार्टम होने के बाद लाश को लेकर जा चुके हैं।

घटना में दिलचस्प बात यह पता चली है कि वेटरनरी कॉलेज में नया गर्ल्स हॉस्टल होने के बावजूद मृतिका हॉस्टल में ना रहते हुए शिव विहार कॉलोनी में किराए से रह रही थी। कॉलोनी के रहवासी मार्को ने बताया कि वह लड़की कुछ समय से हमारे यहां किराएदारी से रह रही थी, लेकिन घटना की रात वह अपने एक मित्र के पास हरनिया खेड़ी के एमराल्ड कॉलोनी स्थित घर में गई हुई थी, जहां यह घटना हुई है। बताया जाता है कि मंगलवार – बुधवार की रात 12:00 बजे घर के छत से लड़की के गिरने से उसकी मौत हो गई। यह सवाल भी कई लोग कर रहे हैं कि कहीं उसने सुसाइड तो नहीं किया अथवा छत से उसे किसी ने धक्का तो नहीं दे दिया?

हालांकि यह बात पुलिस जांच का विषय है और ना ही कोई पुख्ता रूप से अभी सामने आई है।

पुलिस का कहना है कि अभी हमें इंदौर से रिपोर्ट नहीं मिली है, क्योंकि घटना की रात लड़की को इंदौर ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हुई है। वहां से डायरी आने के बाद ही इसके बारे में आगे जांच पड़ताल होगी।

देखने वाली बात यह है कि कॉलेज प्रशासन कॉलेज में अध्ययन छात्र-छात्राओं को लेकर इतना उदासीन क्यों है, कि वह यह भी तहकीकात नहीं करता है कि कौन से लड़के और कौन सी लड़कियां कॉलेज के बाहर रहते हैं और उन्हें अनुशासन के नाम पर किसी प्रकार की हिदायत दी जाती है या नहीं। इसके अलावा इतने बड़े कॉलेज को शासन मदद क्यों नहीं करता है जिसके कारण हॉस्टल की हालत बरसों से खराब है और अधिकांश लड़के और कई लड़कियां हॉस्टल के बाहर भी रहते हैं। ऐसे में लड़के और लड़कियों का आपस में एक साथ रहना या एक साथ पढ़ाई करना और उसके बाद इसमें की घटनाएं हो जाना, अपने आप में एक दुखद पहलू है, जिसे लेकर कॉलेज प्रशासन को भी सावधान रहने की जरूरत है।

क्या कहना है कुलपति का

जबलपुर के नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मनदीप शर्मा ने मामले को गंभीर बताया है और दुख प्रकट किया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि नया गर्ल्स हॉस्टल पूरी तरह से 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा और लड़कियों को अब कोई तकलीफ नहीं आएगी। जहां तक बॉयज हॉस्टल का सवाल है उन्होंने विभागीय मंत्री का दौरा करवा के स्पेशल राशि की मांग की है। संभवत दिसंबर तक हम विश्वविद्यालय की तरफ से बॉयज हॉस्टल की मरम्मत जरूर करवाएंगे।