Suspicious Death : कारोबारी की संदिग्ध मौत पर परिवार को अनहोनी का शक 

फोन आने पर गए, तीन दिन बाद शव नर्मदा में मिला    

644
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Suspicious Death : कारोबारी की संदिग्ध मौत पर परिवार को अनहोनी का शक    

Indore : एमटीएच कंपाउंड इलाके में रहने वाले व्यापारी के लापता होने के बाद उनका शव नर्मदा नदी के किनारे मिला था। इस मामले में परिजन पुलिस के पास पहुंचे और अनहोनी की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। 16 अगस्त को इंदौर के व्यापारी के गायब होने के बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। 19 अगस्त को व्यापारी का शव नर्मदा किनारे मिला।

इस मामले में अब सेंट्रल कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और व्यापारी के मोबाइल से इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। एमटीएच कंपाउंड के व्यापारी नरेश कुकरेजा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए, परिजनों ने उनकी तलाश की। लेकिन, कहीं कोई पता नहीं चला तो पुलिस के पास पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। नरेश का शव तीन दिन बाद धामनोद पुलिस को खलघाट से दो किमी दूर मिला था। इनकी गुमशुदगी दर्ज होने पर परिजनों को बुलाया गया। परिजनों द्वारा हाथ पर गुदे टैटू से इनकी पहचान की गई। धामनोद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार और इंदौर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने जांच कर रही है।

सीसीटीवी में रिक्शे में दिखे

पुलिस ने गुत्थी को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो व्यापारी रिक्शे में बैठकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। व्यापारी के पिता गोविंद ने बताया कि 16 अगस्त को बेटे को एक फोन आया था। इसके बाद वह दुकान से उठकर चला गया था। परिवार ने मामले में अनहोनी को लेकर संदेह जाहिर किया है। पुलिस नरेश की कॉल डिटेल भी निकालकर भी जांच करेगी। पुलिस के मुताबिक व्यापारी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। इस वजह से लास्ट लोकेशन नहीं मिली। सीडीआर निकालने के बाद ही मामले की जांच आगे बढेगी।