Swachh Sarvekshan 2024: इंदौर स्वच्छता के सातवें आसमान पर है!
इंदौर ,स्वच्छ सर्वेक्षण के आज आएंगे परिणाम, इंदौर का दावा सबसे मजबूत, इंदौर का नाम सुनते ही सभी के मन में एक ही बात आती है स्वच्छता को लेकर। इंदौर अब स्वच्छता के सातवें आसमान पर है। पहली बार सूरत को भी संयुक्त तौर पर सबसे स्वच्छ शहर बन गया। स्वच्छता हमारे संस्कार में है, इसलिए हम नंबर वन हैं। गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुरस्कार लिया।
जी हां, दरअसल इंदौर स्वच्छता में हर बार पहले स्थान पर आता है और देवी अहिल्या की नगरी इंदौर स्वच्छता को लेकर बहुत ध्यान भी रखता है। साथ ही कई पहल भी करता है। वहीं कई बार इंदौर की स्वच्छता ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े है। वहीं अब इस बार फिर इंदौर जिला अब स्वच्छता का सातवां आसमान छू चूका है। स्वच्छता अवार्ड के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी नई दिल्ली पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक बता दे साल 2017 से स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर जिला पहले स्थान पर आ रहा है। वहीं पिछले साल तक 125 पुरस्कार दिए जाते थे वहीं इस साल अब 80 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बता दे मध्य प्रदेश का इंदौर जिला अब स्वच्छता का सातवां आसमान छूने को बेताब था। जी हां, स्वछता हमारे संस्कार में है इसीलिए हम नंबर वन है। गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुरस्कार लिया। इस दौरान इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह भी मौजूद थे।
हालांकि इंदौर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार तारीफ कर चुके हैं। दरअसल, उन्होंने कहा था कि दूसरे शहर जब किसी बात को करने का सोचते हैं तब तक इंदौर उसे कर चुका होता है। आज जब देश के दूसरे शहर स्वच्छता का महत्व समझकर इसे अपनाने के बारे में विचार कर रहे हैं, हम स्वच्छता का सातवां आसमान छू चुके हैं। हालांकि इंदौर के लोगों की एक अच्छी खासियत यह है कि यहां के लोग सिर्फ आदत ही नहीं बदलते हैं बल्कि उनके व्यवहार में भी बदलाव लेकर आते हैं।