प्रदेश के सभी कॉलेजों में आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान, नदी, सरोवर, बस और रेल्वे स्टेशन, अस्पतालों की होगी सफाई

162

प्रदेश के सभी कॉलेजों में आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान, नदी, सरोवर, बस और रेल्वे स्टेशन, अस्पतालों की होगी सफाई

भोपाल: प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवकों तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों और शिक्षकों को जोड़ते हुए जिले के नदी, सरोवर, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन और अस्पताल सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो को इस संबंध मेंं निर्देश जारी किए है।

चौदह सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसमें छात्रों की सहभागिता समन्वय एवं शिक्षकों द्वारा छात्रों को स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जाएगा। सत्रह सितंबर को विशेष श्रमदान दिवस बनाया जाएगा। इसमें समुदाय एवं संस्थागत स्तर पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम होगा। स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी। साफ-सफाई पर व्याख्यान, परिचर्चा, निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक श्रम दान से संपूर्ण स्वच्छता हेतु गोदग्रामों में एक दिवसीय शिविर का आयोजन और स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, बाजार, अस्पताल पर श्रमदान से स्वच्छता गतिविधियां की जाएंगी। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रहने के महत्व पर चर्चा की जाएगी।

व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालयों की स्वच्छता और उपयोग के बारे में जाजागरुकता फैलाई जाएगी। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग हेतु जागरुकता और जन सहयोग से कपड़े से बने थैलों का लोगों को वितरण किया जाएगा। नदी, सरोवर, झीलों के तटीय किनारों, दूषित जल निकायों की साफ-सफाई में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों एवं राज्य सरकार के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्था परिसर एवं आसपास के परिवेश को स्वच्छ करते हुए सोशल मीडिया पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। साफ सफाई के प्रति रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परिसर, गोदग्राम में पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया जाएगा। दो अक्टूबर को स्वच्छता कार्यक्रम में आयोजित गतिविधियों कार्यक्रमों हेतु पुरस्कार, प्रमाणपत्र वितरण सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।