
Swadeshi fair concludes : 10 दिनों में 50 हजार से अधिक लोगों ने लिया स्वदेशी मेले का लुत्फ!
Ratlam : शहर के अंबेडकर ग्राउंड में चल रहें स्वदेशी मेले का रविवार को समापन हुआ। दस दिनी मेले में शहर के 50 हजार से अधिक लोगों ने पंहुचकर स्वदेशी उत्पाद की खरीददारी की। मेले में स्वदेशी उत्पाद के स्टाल, स्वदेशी व्यंजन, श्रीराम मंदिर, आकर्षक झुले और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण रहें।

मेले में शहर एवं अन्य राज्यों के स्वदेशी उत्पाद भी पसंद किए गए। मुख्य अतिथि सुधीर दाते ने स्वदेशी मेला आयोजन समिति को शुभकामनाएं प्रेषित कर महज 7 दिन में की गई तैयारी में इतना भव्य मेला आयोजित तथा सुचारु रूप से संचालित करने पर मेला संयोजक वरुण पोरवाल, विभाग संयोजक स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा एवं अन्य सह-संयोजकों को बधाई दी। आपने कहा कि ऐसे मेलों से लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लगाव उत्पन होता है एवं उन्हें अपनी जड़ से जुड़े होने का एहसास होता हैं। रतलाम का मेला इसी तर्ज पर आयोजित किया गया एवं यह प्रथम प्रयास था जो अत्यंत की सफल रहा।
मेला संयोजक वरुण पोरवाल ने बताया कि 10 दिवसीय मेले में शहर व आसपास के गांवों से करीब 50 हजार से अधिक लोगों का आगमन रहा, जिसमें पारिवारिक माहौल देखने को मिला एवं लोगों में मेले के प्रति उत्साह दिखाई दिया। पोरवाल ने आयोजन समिति व सह-संयोजकों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष फिर इसी तर्ज पर स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा एवं उसमें वनवासी अंचल के विभिन्न उत्पाद एवं अन्य राज्यों से भी उत्पादों को स्थान मिलेगा। साथ ही रोजगार के भी अवसर प्रदान किए जाएंगे।

इन्हें प्रदान किया स्वदेशी सम्मान!
स्वदेशी उत्पाद को देश-विदेश में स्थान देने वाली हस्तियों को भी संस्था द्वारा स्वदेशी सम्मान प्रदान किया गया। जिसमें प्रमुख मोतीलाल पाटीदार, ओमप्रकाश त्रिवेदी, राजेश पगारिया, अशोक पोरवाल, प्रवीण कटारिया, अनोखीलाल कटारिया, नीरज फूड्स, सुरेश कटारिया, निमंत्रण डेवलपर आदि शामिल रहें।मनोहर पोरवाल निर्मल कटारिया, अनीता कटारिया आयोजन समिति के विभाग संयोजक स्वतंत्रपाल सिंह देवड़ा, सह-संयोजक ललित चोपड़ा, श्रीकांत डोसी, विशाल डांगी, संजय बाफना, ओमप्रकाश पुरोहित एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहें!





