त्रिवेणी तट पर बारह दिवसीय 72वें महारूद्र यज्ञ का शुभारंभ स्वामी श्री प्रणवानंदजी करेंगे! 

357

त्रिवेणी तट पर बारह दिवसीय 72वें महारूद्र यज्ञ का शुभारंभ स्वामी श्री प्रणवानंदजी करेंगे! 

Ratlam : श्री सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के तत्वाधान में शहर के त्रिवेणी तट स्थित पावन धाम पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महारुद्र यज्ञ के 72वें आयोजन के अवसर पर 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रणवानंदजी महाराज आशीर्वचन देने हेतु पधारेंगे।

IMG 20251118 WA0073

समिति अध्यक्ष अनिल झालानी एवं सचिव नवनीत सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओंकारेश्वर तीर्थ स्थित सुप्रसिद्ध मार्कंडेय सन्यास आश्रम के तपस्वी एवं विरक्त संत वैदिक विद्वान महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रणवानंद जी महाराज द्वारा आगामी 11 दिसंबर 2025 को महारुद्र यज्ञ के शुभारंभ दिवस पर ध्वजारोहण एवं अग्नि प्रवेश कार्यक्रम में पधारने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 10 दिसंबर को बागड़ो का वास स्थित श्री चौमुखा महादेव पर अभिषेक के साथ प्रारंभ होकर 21 दिसंबर तक चलने वाले इस 12 दिवसीय दिव्य धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन की तैयारियों से संबंधित विषयों को लेकर आगामी 20 नवंबर, (गुरुवार) को समिति के पदाधिकारियों, वरिष्ठ सहयोगियों नियमित सेवार्थियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई!