Swaraj Kaushal passes away: नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज के पिता और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन

383

Swaraj Kaushal passes away: नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज के पिता और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन

भारत के पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का 4 दिसंबर को 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। हिमाचल के सोलन में 12 जुलाई 1952 को उनका जन्म हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट और स्वर्गीय सुषमा स्वराज के पति के आकस्मिक निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Swaraj Kaushal with his wife

उनका नाम भले ही सियासी गलियारों में अक्सर सुषमा स्वराज के साथ जुड़कर लिया जाता रहा हो, लेकिन स्वराज कौशल की अपनी पहचान बेहद ऊंची और दमदार रही।स्वराज कौशल न सिर्फ देश के नामचीन सुप्रीम कोर्ट वकील थे, बल्कि सबसे कम उम्र के राज्यपाल, एडवोकेट जनरल और वरिष्ठ अधिवक्ता बनने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है।

images

l