चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा प्रदान करने पर स्वर्णकार समाज के दंपत्ति मालव रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित!

308

चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा प्रदान करने पर स्वर्णकार समाज के दंपत्ति मालव रत्न अवार्ड से हुए सम्मानित!

बड़नगर से ललित सोनी की रिपोर्ट.

बड़नगर : मां अहिल्या जयंती के उपलक्ष में इंदौर की ख्यातनाम धारा मासिक पत्रिका समूह द्वारा मालव रत्न अवार्ड के आयोजन विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में किए जा रहें हैं। संस्था प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत 8 वर्षों से इस प्रकार आयोजन करती आ रही हैं।इसी तारतम्य में रविवार 14 जुलाई को अभिनव कला केंद्र गांधी हाल इंदौर में मालव रत्न अवार्ड 8 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित योगेंद्र महंत पूर्व राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवम इंदौर धारा मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक श्री रामचंद्र श्रीवास्तव, समाजसेविका आशा पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार समाज रतलाम द्वारा विभिन्न प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित कर मालव रत्न अवार्ड 8 से नवाजा गया।

IMG 20240716 WA0029 scaled

इसी कड़ी में बड़नगर निवासी सोनी दम्पत्ती डॉक्टर अश्विन एवम श्रीमती डॉक्टर वंदना सोनी को रतलाम में चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय कार्य की सराहना करते हुए मालव रत्न अवार्ड 8 से सम्मानित किया गया।

IMG 20240716 WA0027 scaled

IMG 20240716 WA0028 scaled

इस अवसर पर कुल 54 प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई थी। जिसमें विभिन्न सामाजिक, चिकित्सक, पत्रकार गण, एडवोकेट, कवि, शायर आदि को सम्मानित किया।