स्वर्णकार समाज ने 125 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित!

427

स्वर्णकार समाज ने 125 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित!

 

Indore : शहर के छत्रीबाग स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज की धर्मशाला में विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज के उच्च अंक प्राप्त कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश स्वर्णकला बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी थे तथा अध्यक्षता संझा लोकस्वामी के प्रधान संपादक जीतू भाई सोनी ने की।

 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष योगेन्द्र सोनी ने बताया कि इंदौर जिले के पांचवीं, आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के 125 बच्चों को जिन्होंने 75 % से अधिक अंक अर्जित कर समाज का नाम रोशन किया उन्हें सम्मानित किया गया।

IMG 20240729 WA0152

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार शिक्षा सहायता ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर जलोतिया, कार्यकारी अध्यक्ष किशनलाल जड़ीया, सचिव ओमप्रकाश वर्मा, लव सोनी, रामनाथ सोनी, रमेश सनकत इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को समाज के योगेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र सोनी, नवीन सोनी, श्रीराम सोनी, योगिता सोनी, हेमा सोनी द्वारा स्कूल बेग, पेन तथा पाठ्य सामग्री वितरित करते हुए 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को चांदी का 1 सिक्का तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

समारोह को मूर्तरूप देने संगठन के कार्यकारिणी सदस्य राजेश सोनी, सुरेश सोनी, हर्ष सोनी, संजय सोनी, अरुण सोनी, निर्भय सोनी, बाबूलाल

सोनी, सुभाष काका, मनोज सोनी पालदा, मनोज सोनी खातीवाला टैंक, युवा संगठन के संजय सोनी, हर्षद सोनी, विक्की सोनी, नितेश सोनी, दीपक सोनी पालदा, अशोक सोनी, नवीन सोनी, जुगल सोनी, हर्ष, संजय सोनी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में बारिश होने के बाबजूद भी बड़ी संख्या में समाजजन, मातृशक्ति तथा विद्यार्थियों के परिजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश सोनी ‌तथा आभार पूर्व सचिव ओमप्रकाश वर्मा एवं हर्ष पोद्दार ने माना।