आलीराजपुर में स्वीप गतिविधि: मनमोहक रंगोली बनाकर मतदान का संकल्प लिया, अन्य को प्रेरित किया

853

आलीराजपुर में स्वीप गतिविधि: मनमोहक रंगोली बनाकर मतदान का संकल्प लिया, अन्य को प्रेरित किया

आलीराजपुर से अनिल तंवर की रिपोर्ट 

आलीराजपुर. विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के दिशा निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के तहत नगरीय एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2023 11 03 at 09.50.34

ग्राम स्तर पर महिलाएं मनमोहक रंगोली बनाकर मतदान का संकल्प लेकर अन्य मतदाताओं को 17 नवंबर 2023 को मतदान दिवस पर मतदान का आह्वान करते हुए जन जागरूकता प्रयासों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कर रहीं है। महिलाएं मतदान का संकल्प लेकर सभी को प्रोत्साहित भी कर रही है।

ग्राम स्तर मतदाता जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से मतदान के लिए जन जागरण का कार्य प्रभावी तरीके से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत लगभग प्रत्येक गाँव में युवाओं, महिला एवं पुरूष, दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं से मतदान का आह्वान किया जा रहा है। इस अभियान से निश्चित तौर पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.