Swimming Pool Will Break : महू नाका तरण पुष्कर की जगह 7 मंजिला बिल्डिंग बनेगी, स्विमिंग पूल टूटेगा!

244

Swimming Pool Will Break : महू नाका तरण पुष्कर की जगह 7 मंजिला बिल्डिंग बनेगी, स्विमिंग पूल टूटेगा!

‘स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत बनेगी बिल्डिंग, विश्रामबाग स्विमिंग पूल चालू नहीं हुआ!

Indore : शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित सबसे पुराना स्विमिंग पूल तरण पुष्कर को तोड़कर यहां मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने का प्लान बनाया जा रहा है। बताया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महू नाका चौराहा स्थित तरण पुष्कर की जमीन पर 5 से 7 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। यह कार्य इसलिए किए जाने की योजना बनाई जा रही है, क्योंकि पश्चिम क्षेत्र में ही विश्रामबाग प्रोजेक्ट में स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है।

वर्षों बाद भी विश्रामबाग में बनाए जा रहे स्विमिंग पूल का काम अभी अधूरा पड़ा है। यह प्रोजेक्ट 2017 में शुरू होने की बात सामने आई थी। साथ ही विश्राम बाग में बनाए जा रहे स्विमिंग पूल को कब शुरू किया जाएगा, इसे लेकर निगम अधिकारी स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है। जानकारी अनुसार महूनाका चौराहा स्थित शहर का सबसे पुराना तरण पुष्कर स्विमिंग पूल की जगह करीब सात मंजिला मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाया जाना प्रस्तावित है।

जानकारी बताती हैं कि इस प्रोजेक्ट के लिए नक्शा भी बनाया जा चुका है। यह सभी काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होना है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ही समीप स्थित एममोजी लाइन में भी निर्माण कार्य होना है। इसके तहत तरण पुष्कर की जमीन पर मल्टी का निर्माण किया जाना बताया जा रहा है। चौराहे पर स्थित होने के कारण भी तरण पुष्कर की जमीन व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए अत्यधिक उचित है। शायद यही कारण है कि निगम इस मल्टी लेवल बिल्डिंग बनाने की तैयारी में है।

यह प्रोजेक्ट तब तक धरातल पर नहीं आ सकता जब तक की विश्राम बाग स्थित स्विमिंग पूल चालू नहीं हो जाता। विश्रामबाग स्विमिंग पूल कब शुरू होगा तय नहीं। विश्राम बाग में बनाए जा रहे स्विमिंग पूल का काम कब पूरा होगा और इसे कब शुरू किया जाएगा। यह तय समय सीमा की बात सामने नहीं आई है। वही तरण पुष्कर स्विमिंग पूल की जगह मल्टी का निर्माण भी तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि विश्रामबाग प्रोजेक्ट पूर्ण नहीं हो जाता और स्विमिंग पूल चालू नहीं हो जाता।