T20 World Cup Australia: जानिए टूर्नामेंट के 5 सबसे बड़े उलटफेर

583

T20 World Cup Australia: जानिए टूर्नामेंट के 5 सबसे बड़े उलटफेर

T20 World Cup Australia: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 World Cup में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट का सुपर 12 राउंड खत्म हो गया है और 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इनमें पहले ग्रुप से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड और ग्रुप 2 से पाकिस्तान और भारत क्वालीफाई करने वाली टीमें हैं। आगामी 9नवंबर को पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा।
इस पूरे टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड में कई उलटफेर देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा उलटफेर तो नीदरलैंड ने किया जब उसने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हरा दिया। इस मैच का सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान को मिला और वह सीधा अपने ग्रुप में टॉप 2 में पहुंच गया। इस मैच ने तो पूरे समीकरण ही बदल डाले।
दूसरा उलटफेर Zimbabwe ने किया था जब उसने पाकिस्तान को 1 रन से बहुत ही रोमांचक मैच में हराया था। इस के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की आशा धूमिल हो गई थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हारने से पाकिस्तान टीम भाग्य से सेमीफाइनल में पहुंच गई। तीसरा उलटफेर तब हुआ था जब आयरलैंड ने बारिश का फायदा लेते हुए DLS method के तहत 5 रन से इंग्लैंड को हरा दिया था।
चौथा उलटफेर हम कह सकते हैं कि स्कॉटलैंड ने किया था जब उन्होंने पिछले वर्षों की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम को हराया था।
पांचवा उलटफेर नामीबिया के खाते में जाता है जब इस टीम ने श्रीलंका को 55 रन से हराकर जीत दर्ज की थी।इन उलटफेर का ही परिणाम है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम इस बार सेमीफाइनल में नही पहुंची है।