T20 WORLD CUP- Fans Angry: सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा,कहा- रोहित द्रविड़ को बाहर करो

696

Fans Angry: सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा,कहा- रोहित द्रविड़ को बाहर करो

T20 WORLD CUP में इंग्लैंड से भारत की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है।करोड़ों फैंस बहुत ज्यादा गुस्से में है और इसका इजहार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।
किसी ने सोचा भी नहीं था कि भारत की इतनी करारी हार होगी। जो हुआ वह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल को बुरी तरह दुखा गया।
इंग्लैंड ने भारत को रौंद कर इतना बुरा हाल किया यह तो सपने में भी नहीं उम्मीद की थी। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से की बाढ़ आई हुई है।
एक ने लिखा है कि द्रविड़, रोहित को बाहर करो और हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाओ।दूसरे ने लिखा रोहित, भुवनेश्वर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, अश्विन को टीम से बाहर करो l।

तीन खिलाड़ियों का कैरियर खत्म
माना जा रहा है कि इस शर्मनाक हार के बाद टी-20 क्रिकेट से अश्विन, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर का कैरियर खत्म हो जाना चाहिए क्योंकि जो प्रदर्शन किया है और उनकी उम्र है उसको देखते हुए आगे उन्हें T20 में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।