T20 World Cup Final : आज तय होगा T20 वर्ल्ड कप का सरताज कौन होगा!

भारत की बैटिंग पर सबकी नजर, क्या विराट कोहली आज कमाल करेंगे!

108

T20 World Cup Final : आज तय होगा T20 वर्ल्ड कप का सरताज कौन होगा!

 

New Delhi : आज शाम टी20 क्रिकेट के सरताज का फैसला होने वाला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच से तय होगा कि वर्ल्ड कप का खिताब किसकी झोली में गिरेगा। यदि भारत जीता तो 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने शनिवार को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारतीय टीम का सपोर्ट किया। उन्होंने आउट फॉर्म चल रहे विराट कोहली को लेकर भी भविष्यवाणी भी की।

टूर्नामेंट की दो अजेय टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल से पहले पनेसर ने कहा कि विराट कोहली फाइनल मैच में शतक बनाएंगे। ‘भारत टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतेगा और विराट कोहली 100 रन बनाएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट का बल्ला जमकर बोला था। कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर थे। लेकिन, इस इवेंट के मौजूदा वह अपने बल्ले से रन की तलाश कर रहे हैं। भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए कोहली अपनी लय खो बैठे नजर आ रहे हैं। कोहली ने 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और पांच अर्धशतकों के साथ 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप के साथ आईपीएल 2024 का अंत किया था, लेकिन मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली का रिकॉर्ड उनके आईपीएल आंकड़ों से बिल्कुल उलट है। सात मैचों में वह 10.71 की औसत से सिर्फ 75 रन बनाए हैं।

फाइनल मैच से पहले क्रिकेट जगत में संन्यास की कोई बात नहीं कर रहा। लेकिन, माना जा रहा है कि अगर भारत शनिवार को बारबडोस में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया तो कप्तान रोहित और कोहली के पास इस प्रारूप में हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचेगा। यह भी हो सकता है कि संन्यास की घोषणा तुरंत न हो और ये खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बने रहेंगे।

रोहित और कोहली अब भी महेंद्र सिंह धोनी और शाहरुख खान (कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक) के अलावा आईपीएल के दो सबसे बड़े ब्रांड की तरह हैं। कोहली इस खिताब के साथ उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहेंगे जिनके नाम के आगे आईसीसी के सीमित ओवरों के तीनों खिताब के विजेता का नाम होगा। वह 2011 में वनडे और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीमों के अहम सदस्य रहे हैं।