T20 World Cup : टूर्नामेंट में अजेय भारत की विराट जीत, 17 साल बाद जीता, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया!
Barbodos : टीम इंडिया ने वो कमाल किया, जिसका बरसों से इंतजार था। रोहित शर्मा की टीम ने 17 सपना सच कर दिया। उसमें पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका को 177 का टारगेट दिया और उसे टारगेट पूरा नहीं करने दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आखिरी 3 ओवर में चमत्कार करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों को लक्ष्य से 7 रन पहले आउट कर दिया।
जिस आसानी से दक्षिण अफ्रीका जीतती दिखाई दे रही थी उसे मुश्किल बना दिया। जीत का हीरो पूरी टीम रही। लेकिन, सूर्यकुमार के बाउंड्री के उस कैच ने दक्षिण अफ्रीका को जीतने से रोक दिया। जब भी भारत की इस जीत का जिक्र होगा, दशकों तक इस कैच को याद रखा जाएगा। इसी कैच मिलर आउंट हुआ और भारत की जीत का रास्ता खुला।
भारत की टीम ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले टीम ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में जीता था।
इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 76 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।
रन चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी और 7 रनों से हार गई। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके, जिसमें 2 विकेट आखिरी ओवर में लिए। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए। जबकि, डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत : 20 ओवर में 176/7 (विराट कोहली 76, अक्षर पटेल 47; केशव महाराज 2/23)
दक्षिण अफ्रीका : 20 ओवर में 169/8 (हेनरिक क्लासेन 52, जसप्रीत बुमराह 2/18, अर्शदीप सिंह 2/20) को 7 रन से हराया।
विराट और कोहली का आखिरी T20 मैच
विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने T20 से संन्यास की घोषणा की। पहले घोषणा विराट के की और कहा कि भारत के लिए यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। हम इसे जीतना चाहते थे और जीत लिया। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है। अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए। यह एक ओपन सीक्रेट था। यह रोहित का 9वां विश्व कप था, जबकि मेरा 6ठा T20 वर्ल्ड कप था। मैं पिछले कुछ मैचों में अच्छा नहीं कर रहा था। इस समय मेरे अंदर की भावनाएं बाहर नहीं आ पाएंगी।
इसके बाद रोहित शर्मा ने भी इस फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने कहा कि मैं इस जीत के लिए बहुत बेकरार था। मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। खुश हूं कि हमने इस वक़्त लाइन क्रॉस की। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। यह मेरा आखिरी टी 20 मैच था। इसे शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।
जीत का आधार रहे खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 15 विकेट झटके। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए। उन्होंने 59 बॉल पर 76 रन की पारी खेली।
बुमराह ने क्या कहा
सबसे इकोनॉमिक बॉलर जसप्रीत बुमरा ने कहा कि इससे बेहतरीन क्षण कुछ और नहीं हो सकता। यह काफ़ी अहम क्षण है। मेरा परिवार यहां है। इस पूरे टूर्नामेंट में मैंने गेंद के हिसाब से बॉलिंग करने का प्रयास किया। इस ट्रॉफी को जीतने के लिए हमने कड़ी मेहनत की है। (18वें ओवर पर), गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी और मैं लेंथ पर ही गेंद डालने का प्रयास कर रहा था।
अक्षर पटेल गौरवान्वित
इस जीत पर अक्षर पटेल ने कहा कि मैंने सोचा था कि मुझे भारत के लिए कुछ करना है और मुझे काफ़ी गौरवान्वित महसूस हो रहा है। पिछले कुछ समय से काफ़ी चोटिल हो रहा था। रोहित एक बेहतरीन इंसान हैं, उन्होंने भारत को बेहरीतन ढंग से लीड किया है। 3 विकेट गिर गए थे और अचानक राहुल भाई ने मुुझे बताया कि मुझे बल्लेबाज़ी के लिए जाना है।
जीत का भरोसा नहीं टूटा : हार्दिक पंड्या
जीत के बाद हार्दिक ने कहा कि हमें पूरा भरोसा था कि हम कहीं से भी मैच को जीत सकते हैं। जसप्रीत को क्रेडिट जाता है, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की। मेरी यही रणनीति थी कि योजना को लागू करूं। द्रविड़ के लिए काफी खुश हूं। वे एक बेहरतीन इंसान हैं, मेरे उनके साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं।