T20 World Cup : शोएब ने भारतीय टीम पर तंज कसा ‘हम मेलबर्न पहुंच चुके हैं, आपका वेट कर रहे!’ 

656

T20 World Cup : शोएब ने भारतीय टीम पर तंज कसा ‘हम मेलबर्न पहुंच चुके हैं, आपका वेट कर रहे!’ 

Melbourne : टी20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी जगह बना ली। पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की इस जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाते हुए खूब ट्वीटस किए। इस कड़ी में शोएब अख्तर ने तो इंडिया को चैलेंज जैसा कर दिया।

पाकिस्तान की जीत के बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं ‘जी, हिंदुस्तान हम मेलबर्न पहुंच चुके हैं.. हम आपका वेट कर रहे हैं। आप आ जाएं, मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। कल आप इंग्लैंड को फेटा लगाकर मेलबर्न पहुंच जाएं। मेलबर्न में ही हमने इंग्लिशस्तान को मारा था 1992 में.. अब 2022 है। साल थोड़े अगल है, बाकी कुछ अलग नहीं है। लेकिन आप पहुंच जाए। मैच चाहता हूं भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो। इन दोनों टीमों के बीच एक और मैच हो।’

शोएब अख्तर चाहते हैं कि टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को चित करके फाइनल में जगह पक्की करें। इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा की टीम के लिए शुभकामनाएं भी भेजी। न्यूजीलैंड को मात देकर पाकिस्तान 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तान ने इससे पहले 2009 में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था जहां उन्होंने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब जीता था।

मुकाबले की करें तो न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिशेल के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 152 रन लगाए थे। इस स्कोर को पाकिस्तान ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार साझेदारी के दम पर 5 गेंदें रहते हासिल कर लिया। बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप में इस मैच से पहले दोनों बल्लेबाज रंग में नहीं थे, लेकिन सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म में वापसी हुई। बाबर ने 53 तो रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली। रिजवान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।